
हरि न्यूज
हरिद्वार।गत सायं हरिद्वार नगर की प्रसिद्ध रामलीला मंचन करने वाली संस्था श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा के कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के चुनाव के पश्चात श्री रामलीला भवन भीमगोड़ा में चुनाव अधिकारी की महेश चंद गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में सभी पदाधिकारी का चयन सर्व सम्मति से हुआ।जिसमें अध्यक्ष प्रमोद कुमार घिल्डियाल ,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा एवं गोस्वामी गगनदीप दत्त ,महामंत्री सुमित चौधरी, मंत्री सागर जोशी एवं विपिन शर्मा ,कोषाध्यक्ष मोहन चंद पुनेठा,सह कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता और प्रचार मंत्री गणेश मिश्रा को चुना गया । कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार, पवन कुमार,सुशील कंडवाल, हरिमोहन वर्मा एवं अमित जैन चुने गए।
चुनाव के पश्चात सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने मन्दिर में भगवान श्री राम के समक्ष प्रार्थना की और 68 वें श्री रामलीला मंचन महोत्सव की तैयारी हेतु बढ़-चढ़कर कार्य करने एवं लीला के मंचन को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लिया ।