भीषण गर्मी में बिजली,पानी संकट से जूझ रहे हरिद्वार वासी: सुनील सेठी

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार।समस्त हरिद्वार सहित विशेषकर उत्तरी हरिद्वार,मध्य हरिद्वार में रात्रि ओर सुबह से बार बार अघोषित विद्युत कटौती ओर पानी की सप्लाई बाधित होने से आम जन परेशान स्थानीय निवासी व्यापारी। जनता पूछ रही सवाल पूरे वर्ष उदासीन बैठे विद्युत ओर जल विभाग को गर्मी में ही याद आते है आवश्यक कार्य। जिला अधिकारी को पत्र लिख दोनों विभागों की पत्र लिख करी शिकायत महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि आज सुबह से समूचे हरिद्वार सहित विशेषकर उतरी हरिद्वार खड़खड़ी भूपतवाला,हरकी पोड़ी से देवपुरा तक बार बार अघोषित विद्युत कटौती होने से स्थानीय जनता को व्यापारियों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा व्यापारियों का कच्चा सामान देर तक विद्युत कटौती बार बार कट से खराब हुआ जिससे व्यापारियों में रोष है रोजाना कभी रात्रि कभी दिन विद्युत कटौती का सिलसिला फिर से गर्मी बढ़ने पर शुरू हो गया है दूसरी तरफ जल विभाग ने भी कई स्थानों पर आज पानी की आपूर्ति आवश्यक कार्य बताते हुए बाधित रखी जिससे बिजली पानी दोनों के संकट से जूझना पड़ा श्रद्धालुओं को भी परेशान होना पड़ा। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गिरी एवं सुनील मनोचा ने सवाल किया कि दोनों विभागों को समय रहते अपने कार्य क्यों याद नहीं आते पूरे वर्ष कोई स्थाई कार्य सप्लाई सुचारू रखने एवं आवश्यक कार्यों के लिए विभाग कोई ठोस कार्य नहीं करता जैसे ही गर्मी सीजन शुरू होता है कभी बिजली बंद कभी पानी बंद। जब बिल पूरा तो सप्लाई क्यों पूरी नहीं देता विभाग। सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार से दोनों विभागों की शिकायत करते हुए जल्द व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की अन्यथा दोनों विभागों के खिलाफ सड़को उतरकर विरोध जताया जाएगा। रोष जताने वालो में मुख्य रूप से एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, रवि बांगा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, महेश कालोनी, राजू जोशी, सचिन अग्रवाल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *