
बेटे से तमंचा छीन पीड़ित बाप मदद मांगने पहुंचा कोतवाली,तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कलयुगी बेटे को धर दबोचा
हरि न्यूज
हरिद्वार। खेड़ाजट मंगलौर निवासी विनय कुमार द्वारा थाने पर आकर अपने लड़के के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका बेटा उसकी जान के पीछे पड़ा हुआ है और बार-बार तमंचा दिखाता है। मौका पाकर पीड़ित पिता ने अपने बेटे से तमंचा छीना और उस तमंचे को लेकर कोतवाली पहुंच गया।
मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अंतर्गत धारा 25 आर्म्स एक्ट व 115(2), 351(2), 351 BNS मुकदमा पंजीकृत कर छापेमारी करते हुए आरोपी बेटे को हिरासत में लिया। नियमनुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l
आरोपित-
1- अंकुर पुत्र विनय निवासी खेड़ा जट मंगलौर हरिद्वार
पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक हेमदत भारद्वाज
2- कांस्टेबल सुधीर
3- कांस्टेबल पंकज