जल भराव से बचाव हेतु नाले का शीघ्र चौड़ीकरण करे एनएचएआई:मदन कौशिक

उत्तराखंड हरिद्वार


भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन देकर की पुराना आरटीओ चौक नाले के चौड़ीकरण की मांग

हरि न्यूज
हरिद्वार, 03 मई। पुराना आरटीओ चौक, सप्त सरोवर मार्ग वाले हाईवे के दोनों ओर स्थित नाले के चौड़ीकरण की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी व क्षेत्रीय पार्षद आकाश भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिपुर कलां, मोतीचूर, सप्त सरोवर क्षेत्र से वर्षाकाल में बरसाती पानी उक्त मार्ग से होकर गुजरता है जिस कारण क्षेत्रवासियों की मांग व विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से पिलर पर हाईवे का निर्माण उक्त क्षेत्र में किया गया था जिससे पानी को निकासी का मार्ग मिलता है। हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन बनने के चलते नाला संकुचित हो गया है जिस कारण विगत दिनों दो घंटे पड़ी बरसात में ही जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
क्षेत्रीय पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि पुराना आरटीओ चौक इंडिया टेम्पल के सामने वर्षाकाल में भारी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हाईव पर नाले के संकरा होने के चलते सिंचाई विभाग के खेतों में 4-4 फीट पानी जमा हो जाता है जिसके चलते क्षेत्रवासियों के सब्जी व फसलें खराब हो जाती है। साथ ही स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसका समाधान दूधाधारी चौक से पुराना आरटीओ चौक तक नाले का चौड़ीकरण करके ही हो सकता है।
ज्ञापन प्राप्त करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वह इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई करवायेंगे। साथ ही साथ उन्हांेने तुरन्त दूरभाष पर नाले के चौड़ीकरण हेतु एनएचएआई के पीडी प्रदीप गुसांई से वार्ता की। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी, क्षेत्रीय पार्षद आकाश भाटी, हीरा सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित नैयर, राम सिंह बबलू, विनित गिरि, रूपेश शर्मा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशु आहूजा, सतीश पाल, विजय पाल, कृष्ण पाल, राजीव यादव, आदित्य यादव, संजय पाल, हंसराज आहूजा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, सुरेन्द्र ठाकुर, रवि पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *