
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के भारतमाता पुरम क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सीवर लाइन न होने की समस्या से क्षेत्र की जनता त्रस्त थी। सीवर लाइन का संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक मदन कौशिक सीवर लाइन की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सीवर लाइन डलवाने का काम शुरू कर दिया है।जिस पर भारत माता पुरम क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री महिला मोर्चा सप्तऋषि के निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें भूपतवाला क्षेत्र भारत माता पुरम ,रानी गली ,पीपल गली ,गंगा विहार ,जसविंदर एनक्लेव, गंगोत्री विहार, गायत्री विहार, जीडी पुरम सत्यम विहार, हाईवे रोड, हरिपुर कला में काफी समय से चली आ रही सीवर लाइन की समस्या से निजात दिलाने हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक का क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने के लिए उत्तरी क्षेत्र की जनता ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से कावड़ मेले के पश्चात जल्दी ही उत्तरी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, जिसकी डीपीआर क्षेत्र की नपाई एवं प्रपोजल और पैसा भी मंजूर हो चुका है और कंपनी ने युद्ध स्तर पर लगभग डेढ़ किलोमीटर की पाइपलाइन भी कंपनी में बनकर तैयार हो गई है जल्द ही क्षेत्र में उसकी सप्लाई प्रारंभ हो जाएगी और दो-तीन महीने में काम प्रारंभ हो जाएगा उत्तरी क्षेत्र की लंबे समय से सिविल लाइन की मांग मंजूर करने हेतु विधायक मदन कौशिक का आभार जताया।बैठक में सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मुकेश पुरी, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ,वार्ड अध्यक्ष राजेश पुरी, मीडिया प्रभारी विकल राठी सप्त ऋषि मंडल महामंत्री श्रीमती प्रीति गौड़ ,आकाश भाटी बाला जी, संजय गौड़ ,रामू सिंह, ,गोपाल सिंह,सतीश ठाकुर ,शांति तोमर ,अंकित चौधरी, योगेश दिनकर, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, सतनाम बलकेश राजोरिया, आदि सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया