शिक्षक भगवान दास शर्मा ‘प्रशांत’ को भारत माता शिक्षक रत्न राष्ट्रीय सम्मान २०२५ से किया गया अलंकृत

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

इटावा।सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल यूनिट भारत माता अभिनंदन संगठन (रजि.) द्वारा शिक्षा और सृजनता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बाल शिल्पी शिक्षक साहित्यकार श्री भगवान दास शर्मा प्रशांत को “भारत माता शिक्षक रत्न राष्ट्रीय सम्मान २०२५” से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें विद्यार्थियों में रचनात्मक मूल्य बोध, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक चेतना जागने के लिए किए गए उनके अनूठे प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। श्री प्रशांत इटावा में कई संगठनों से जुड़कर समाज की सेवा भी कर रहे हैं। उनकी रचना धर्मिता और शैक्षणिक दृष्टि शिक्षा को केवल पाठ्य पुस्तक तक सीमित न रहकर जीवन मूल्यों से जोड़ती है। जो कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।उनके द्वारा आग्रहित सूचना पर कल्प कथा परिवार सोनीपत की ओर से आपको नामांकित किया गया था। सम्मान मिलने पर कल्प कथा परिवार के मुख्य संचालक पवनेश मिश्रा जी संचालिका बहन राधा श्री सहित सभी साहित्यकारों ने खुशी जाहिर की, तो वहीं जनपद के कई गणमान्य व्यक्तियों प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा, प्रोफेसर रमाकांत राय, डॉ राजीव राज, डॉ कमलेश शर्मा, नेल्स फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदोरिया सहित कई शिक्षक साथियों ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *