
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
मंडावली/नजीबाबाद।मंडावली क्षेत्र के ग्राम फजलपुर मान उर्फ गदाईका निवासी अवनीश कुमार पुत्र नौबहार सिंह का सिंचाई विभाग में अवर अभियंता,( जूनियर इंजीनियर ) के पद पर चयन हुआ है। अवनीश कुमार के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।अवनीश कुमार के बड़े भाई सचिन कुमार रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है। अवनीश कुमार ने इसका श्रेय अपने बड़े भाई और माता पिता को दिया। अवनीस कुमार ने कहा कि सभी पढ़ने वाले भाई बहिनों को अपने माता पिता को ईमानदारी से अपनी शिक्षा दीक्षा का अच्छे पदों पर भर्ती होकर श्रय देना चाहिए।