
क्षेत्र की जनता ही मेरा अपना परिवार, करूंगा पूर्ण सेवा: सुमित चौधरी
हरि न्यूज
हरिद्वार।रंगों के त्यौहार पर भाजपा नगर निगम पार्षद सुमित चौधरी द्वारा कल09मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन कर क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र भीमगोड़ा के भाजपा पार्षद सुमित चौधरी होली मिलन समारोह के दौरान वार्ड की जनता को एक बड़ी सौगात भी देंगे।

चुनाव के दौरान भीमगोड़ा क्षेत्र की जनता से किए गए पांच वादों में से एक वादे को सुमित चौधरी होली मिलन समारोह के दौरान पूरा करेंगे। पार्षद सुमित चौधरी ने होली मिलन समारोह की रूप रेखा बताते हुए कहा कि कल09मार्च को भीमगोड़ा स्थित रामलीला भवन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित होकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ कर शुभकामनाएं देगे।उन्होंने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम में भजन संध्या ,सुंदर झलकियां,फूलों की होली का सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।पार्षद सुमित चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा भीमगोड़ा क्षेत्र की जनता से किए गए पांच वादों में से एक वादा पूरा करने का काम भी होली मिलन समारोह के दौरान किया जाएगा।सुमित चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की जनता से किए पांचों वादों को पूर्ण करने का काम करुंगा जिसमें सर्वप्रथम होली मिलन समारोह में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने की मनसा को लेकर जनता को निःशुल्क एम्बुलेंस देने का काम किया जाएगा।