
नांगल सोती। क्षेत्र की सौफतपुर स्पोर्ट्स अकादमी में 29 अक्टूबर से प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच दिन रात खेले जाएंगे।यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से नांगल सोती क्षेत्र की स्पोर्ट्स अकैडमी में होने जा रही है। अकैडमी के संचालक एवं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष कपिल राणा ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट होगा, जिसमें खिलाड़ियों की सुविधाओ के साथ-साथ सभी जरूरत की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी मेजबान टीमो से अनुरोध किया है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम समय का विशेष ध्यान रखते हुए,अपनी एंट्री पहले से ही सुनिश्चित कर ले।