बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चरित्र को जीवन में करना चाहिए अनुसरण:रितेश सैन

उत्तर प्रदेश बिजनौर (यूपी)

हरि न्यूज

नजीबाबाद।नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के तातारपुर लालू आदर्श नगर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम पर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के भिन्न-भिन्न स्वरूप का चित्रण किया गया तथा लोगों ने भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग किया बड़े ही धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा में अनेक अनुयायियों हिस्सा लिया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया के जिला प्रमुख रितेश सैन ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के आदर्श पर चलकर अपने देश को शीर्ष स्तर पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए हमारे देश में जितने भी महापुरुष हुए हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उनमें से एक हैं जिन्होंने देश को संविधान दिया संविधान के अंतर्गत हमारा देश चलता है और सभी को सामान रखने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बड़ा ही संघर्ष इस देश के लिए किया है उन्होंने देश को शीर्ष पर ले जाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया तभी तो आज हम सब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पूजा कर रहे हैं उनके जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं हमें उनके आदर्शों पर चलकर उनसे सीख लेने की आवश्यकता है और अपने देश और धर्म के साथ साथ शिक्षा पर भी विशेष जोर देना है और अपने आने वाली पीढ़ी को निश्चित रूप से शिक्षित बनाकर देश का सर्वोच्च नागरिक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है तभी हमारा देश विश्व का सर्वोच्च देश बन सकता है हमें जाति पार्टी में ना बंट कार सबको साथ मिलकर चलना होगा इस अवसर पर मिथुन कुमार भारती भाजपा कार्यकर्ता दीपक वाल्मीकि रणवीर सिंह निराला नरेंद्र भारती बृजभान सिंह प्रमोद कुमार जगदीश कुमार अनिल कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *