
बीते माह कार्यालय की दीवार तोड़कर भांड़े-बर्तन और पंखा ले उड़े थे चोर
हरि न्यूज
हरिद्वार/रुड़की।किसान यूनियन कार्यालय रुड़की में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। बता दे कि 11मार्च2025 को रामपुर रुड़की निवासी तालिब हसन ने कोतवाली गंगनहर पर आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों ने किसान यूनियन कार्यालय रुड़की की दीवार तोड़कर उसमें रखे बर्तन, पंखा तथा बिजली का सामान चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु0अ0स0 73/25 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के CCTV कैमरो क़ो चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम ने दिनांक 25.04.25 को मुखबिर द्वारा सूचना पर रामपुर नया पुल कलियर जाने वाले रास्ते से दो संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का किया गया सामान बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपी चोरी माल को बेचने की फिराक में घुम रहे थे।
पकड़े गए आरोपित-
1- मोहित उर्फ छोटू पुत्र नीटू निवासी जबलपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 19 वर्ष
2- सुहेल पुत्र नसीम अहमद निवासी सुवाहेडी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम में –
1- उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
2- कांस्टेबल अजयवीर
3- कांस्टेबल अजय दत्त