
हरि न्यूज
पटना।देश की वर्तमान स्थिति पर काजल कुमारी ने कहा आज हमें देश के वर्तमान काल की दशा को देखते हुए इस पर विचार करना चाहिए आखिर हमारे ही देश में ऐसा क्यों हो रहा ? क्या वजह हैं जो इतनी मजबूत शासन व्यवस्था होते हुए भी देश में आतंकवादी घुसपैठिए आ रहे और घटना को अंजाम दे रहे हैं। इनका साथ कोई तो अपने ही देश का गद्दार जरूर दे रहा हैं । तभी तो ये बिना किसी खौफ के इतने साहस के साथ हमारे ही देश में घुसकर हमारे ही लोगों से उनका नाम और धर्म पूछ कर उन्हें मार दिए। हमारी भी गलती हैं हमने अपने देश में इन्हें काफी आजाद कर रखा हैं इन्हें हर तरह से सहयोग किया हैं। पहले हमारे देश में एक से एक वीर वीरांगनाए हुआ करते थे जो कि अकेले ही कई लोगों पर भारी पड़ते थे। लेकिन आज उसी देश में युवा लड़की लड़के मोबाइल और सोशल मीडिया पर रीलस बनाने में व्यसत हैं उन्हें अपने देश या देश की राजनीति से कोई मतलब ही नहीं हैं। जो कुछ लोग बचे हैं तो वो सरकारी नौकरी की तैयारियों में ही लगे हुए हैं उनका लक्ष्य केवल एक अच्छी नौकरी लेकर शादी करना घर बसाना हैं इन्हें भी देश से कोई मतलब ही नहीं हैं। आज लोग अपने 9,10 साल के बच्चों के हाथों में मोबाइल फोन दे रहे हैं । एक वो भी समय था जबमहाराजा दलीप सिंह पंजाब के अंतिम राजा थे। वे 1839 में मात्र 10 वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठे थे और अपना राज्य संभाला था उन्होंने। आज की लड़कियां अर्धनग्न होकर सोशल मीडिया पर नाच रही हैं । एक वो भी समय था जब झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने अपने दम पर शासन किया और अंग्रेजों को सबक सिखाई। क्यों न फिर से वैसे ही भारत का निर्माण किया जाए क्यों न हम अपने देश के युवाओं और बच्चों को साहसी बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएं । हम अपनी बच्चियों को नृत्य, गायन, आदि कक्षा में भेज सकते हैं तो क्यों न उन्हें आत्म रक्षा करने की शिक्षा दे क्यों न कराटे सिखाए, क्यों न तलवार बाजी सिखाए, क्यों न निशानेबाजी सिखाए। इस से कुछ न कुछ परिवर्तन जरूर आएगा हमारे देश में और इन आतंकवादियों से हम सभी निडर हो लड़ सकेंगे । लेखिका काजल कुमारी पटना बिहार