
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।रविवार को आम आदमी पार्टी के लगातार बढ़ते कारवां में आज सैकड़ो भाजपा युवाओं ने अनूप चौधरी और रानीपुर विधानसभा महिला मोर्चा भाजपा की सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश राणा के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में प्रिंस, आकाश, निखिल, लकी, अतुल, उदय, नितिन, जतिन, हनी, आर्यन, मयंक,अंकुर,अमन,दीपक राणा, सरन, कृष्णा मनु वर्मा, शौर्य सैनी आकाश ठाकुर, भारत सहित कई युवा मौजूद रहे। पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि भाजपा से युवाओं का लगातार मोहभंग हो रहा है, आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रेरित होकर आज भाजपा छोड़कर सैकड़ो युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। लगातार आम आदमी पार्टी मोहल्ला रिपेयर कैंप, और व्यावहारिकता की क्रांति के तहत जनहित के मुद्दों को लगातार उठा रही थी और निरंतर संघर्ष कर रही थी जिसका परिणाम है कि निरंतर लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का विस्तार तेजी से हो रहा है। पार्टी नगर निगम की तैयारी को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस बार हरिद्वार की जनता दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाएगी। इस अवसर पर अनिल सती, धीरज पीटर, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, अभिषेक मौजूद रहे।