
हरि न्यूज
हरिद्वार।रानीपुर मोड की शिवलोक कालोनी निवासी नगर निगम में कार्यरत शिव शंकर गिरि विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज की प्रदेश महामंत्री मिथलेश गिरि होनहार पुत्री आराध्या गिरि ने10वी कक्षा में 91%अंक प्राप्त करके अपने स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 02भेल,हरिद्वार ओर गोस्वामी समाज का नाम रोशन किया है। छात्रा आराध्य गिरि ने दशवी कक्षा के परिणाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरु जनों को देते हुए बताया कि वे आगे चलकर कक्षा 12वी में ओर अधिक मेहनत करके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगी।