गर्मी समय पर विद्युत विभाग को क्यों याद आते है सारे काम:सुनील सेठी

Uncategorized

हरि न्यूज

हरिद्वार समेत ज्वालापुर कनखल शहर में अघोषित विद्युत कटौती पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली के खिलाफ जताया विरोध। अधिकारियों के फोन बंद ओर जनता की शिकायत का संज्ञान न लिए जाने का विभाग पर लगाया आरोप। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले में इस समय हो रही अघोषित कटौती को लेकर रोष जताते हुए कहा कि गर्मी और व्यापारी सीजन शुरू होते ही विद्युत विभाग नींद से जागता है ये हर वर्ष का हाल है जब विद्युत की जरूरत होती है तब विद्युत सप्लाई नहीं मिलती जरा सा बिल बढ़ते ही विभाग कनेक्शन काटने निकल पड़ता है जब बिल पूरा तो विभाग बिजली पूरी करने में क्यों असमर्थ है। कटौती का समय दोपहर रखा जाता है जब गर्मी ज्यादा होती है एक साथ 5 से 7 घंटे कटौती जैसे सारा काम एक दिन में ही निपटाया जायेगा जब पूरे वर्ष काम नहीं किया जाता तो फिर रोज 1 से 2 घंटे कामकर जरूरी काम निपटाया जा सकता है लेकिन लंबी कटौती कर जनता को पानी सप्लाई से भी वंचित रखा जाता है। जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं हरि मोहन भारद्वाज ने कहा कि विद्युत विभाग अधिकारियों के फोन नहीं उठते न ही वो फील्ड में निकल समस्याओं का निराकरण करते है सिर्फ दफ्तरों से बैठ कर कर्मचारियों के भरोसे कार्य करते है जिस कारण आपसी तालमेल के अभाव ओर पहले से कार्य न हो पाने के कारण हर वर्ष सीजन के समय जनता को परेशान होना पड़ता है सेठी ने बताया कि आज इनकी कार्यशैली से परेशान होने वाली जनता व्यापारियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख हरिद्वार में सरकार की छवि धूमिल करने वाले इस विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ कार्यवाही की मांग की जो जनता के सरकारी फोन होने के बाद भी बात करना उचित नहीं समझते जनता की शिकायत को कोई महत्व नहीं दे सकते इस समय हरिद्वार के विद्युत विभाग की कार्यशैली से हर आम इंसान त्रस्त है । रोष जताने वालो में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल,हरि मोहन भारद्वाज, वरिष्ट उपाध्यक्ष देवेंद्र गिरी, जिला मंत्री रवि बांगा, उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, राहुल गुप्ता, अनिल कोरी, दिनेश कुमार नंदा, सुभाष अदलखा, डॉक्टर विनेश शर्मा,कुलदीप सिंह, राजू जोशी, गौरव खन्ना, लक्की अनेजा, नंदकिशोर शर्मा, राजेंद्र कश्यप, महेश चन्द, सुभाष चन्द छाबड़ा, विक्की भाटिया, ,खुशी राम, आशीष अग्रवाल, पंकज माटा, पवन पंडित, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,दीपक कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *