
हरि न्यूज
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक स्थल जूना अखाड़ा स्थित मां महा माया देवी मंदिर पहुंचकर जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र गिरि महाराज ने मां माया देवी की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि जगत जननी मां महामाया देवी के दर्शन मात्र से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है मां माया देवी अपने भक्तों के कष्टों को समाप्त कर जीवन में सुख शांति समृद्धि प्रदान करती है।इस मौके पर श्रीमहंत बाबू गिरि महाराज,थानापति महेंद्र भारती ,महंत प्रेम भारती महाराज भी उपस्थित रहे।
