
हरि न्यूज
दिल्ली।महान समाज सुधारक एवं युगपुरुष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज विकास समिति द्वारा गंगापुर सिटी में प्रथम गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का मां सरस्वती,देवनारायण एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् समाज के लिए प्राणों की आहुति देने वाले 72 शहीदों के लिए मौन धारण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत,अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश गुर्जर,भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, बीसीएमएचओ डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गुर्जर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगापुर सिटी की प्रधान मंजू गुर्जर ने की। एडीएम कैलाश गुर्जर ने शिक्षा पर बल देते हुए बैंसला जी के पथ पर चलने के लिए युवाओं को मार्गदर्शित किया।

कार्यक्रम में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत ने कर्नल साहब के संघर्ष और समाज के लिए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कर्नल साहब के विचारों को जीवन में उतारकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करके समाज के विकास के लिए प्रेरित किया। बीसीएमएचओ डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गुर्जर ने अपने उद्वोधन में सभी युवा शक्ति को नशे से दूर रहने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक पहलूओं पर मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही गंगापुर सिटी प्रधान मंजू गुर्जर ने भी ऊर्जावान विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक एवं युवा कवि मोहन सिंह गुर्जर तुरसंगपुरा ने किया। गुर्जर समाज विकास समिति के संयोजक पदम गुर्जर ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं में कुल 62, कक्षा बारहवीं में कुल 58, स्नातक में कुल 37, परास्नातक में कुल 28, नवचयनित कार्मिक कुल 42 एवं अन्य क्षेत्रों में कुल 23 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में वर्षा गुर्जर, कक्षा बारहवीं में मौसम बाई गुर्जर, स्नातक में स्वाति गुर्जर, परास्नातक में दीपिका गुर्जर को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। गुर्जर समाज विकास समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस दौरान भामाशाह चूली सरपंच काडूराम, प्रहलाद छोटी महूं एवं कार्यक्रम समिति के सदस्य महेश गुर्जर सचिव, प्रकाश अध्यापक, हंसराज व्याख्याता, दिलीप अध्यापक, मुकेश गुर्जर अध्यापक, भूरसिंह अध्यापक, अशोक चूली, हरेन्दर, जोरावर सिंह, बख्तावर सिंह, दीवान सिंह, एडवोकेट नेमी, एडवोकेट बद्री, सीआईडी एसआई लड्डू लाल, अजय, मनीष गुर्जर सचिव इत्यादि उपस्थित रहेl इस कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर समाज विकास समिति, गंगापुर सिटी द्वारा किया गया। समस्त युवा शक्ति शामिल रही।