राज्य प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में पाँच दिवसीय रोवर रेंजर निपुण शिविर का हुआ आग़ाज़

Uncategorized

हरि न्यूज

देहरादून।इस वर्ष के रोवर रेंजर निपुण शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक इस्टेट ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में शुरुआत कर दी गई है रोवर विंग के LOE प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार व रेंजर विंग के LOE श्रीमती गायत्री साहू ने बताया कि रोवर में 67 रोवर्स, रेंजर्स में 85 उत्तराखंड के 17 महाविद्यालय से कुल संख्या स्टॉप के साथ 169 इस वर्ष की निपुण परीक्षा के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं।जिन राजकीय महाविद्यालयों से रोवर्स रेंजर्स प्रतिभा कर रहे हैं उसमें काशीपुर, शांतिकुंज,बढ़कोट, DAV देहरादून, नागनाथ पोखरी, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग, ज़हरीखाल, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, नानकमत्ता हलदूचोढ,गोपेश्वर, ऋषिकेस, लोहाघाट, पुरोला से निपुण के लिए प्रतिवाद कर रहे हैं।रोवर विंग में स्टाफ़ के रूप में डॉक्टर जगमोहन पांडे, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, तथा रेंजर विगं मे स्टॉप में डॉक्टर अंजू भट्ट, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, कुमारी प्रियंका एडवोकेट DAV देहरादून आदि स्टॉप शिविर को असिस्ट कर रहे हैं ।भारत स्काउट्स गाइड्स के प्रादेशिक संगठन आयुक्त बी एस बिष्ट तथा प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त आर एस नेगी के सानिध्य में यह कैंप होने जा रहा है।इस कैंप के लिए भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखण्ड के प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है तथा साथ ही उन्होंने बताया है कि अगले माँह राज्य पुरुस्कार जाँच शिविर का भी आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए 20 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों से प्रतिभागियों की सूची को माँगा गया है ।प्रो. सतेंद्र कुमार, राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी ने बताया कि कैंप के प्रथम दिन सभी स्टाफ़ का परिचय, ध्वजारोहण के साथ ही सभी रोवर रेंजर को उनको विभिन्न दलों में बाँटा गया है ।रहन सहन की व्यवस्था को देखा गया और दूसरे दिन के कार्यक्रम को सभी को अवगत करा गया।दूसरे दिन के कार्यक्रम में प्रातः काल बी पी सिक्स व्यायाम के बाद ध्वज शिष्टाचार व कक्षाओं का सुचारु रूप से संचालन किया जाएगा।सभी
स्टॉफ को जाँच शिविर के अनुसार पढ़ाना और परीक्षा लेना सुनिश्चित कर दिया गया है ।दूसरे दिन के परीक्षा में नियम,प्रतिज्ञा और सिद्धांत, आंदोलन की जानकारी, सैल्यूट, बायाँ हाथ मिलाना, स्काउट गाइड चिन्ह बनाना, प्रार्थना एवं झंडा गीत आदि विषयों पर परीक्षा और चर्चा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *