सतगुरु शिष्य को सत मार्ग पर चलाकर जीवन का करते हैं कल्याण: म. म. केशवानंद महाराज

Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

अखण्ड विश्वमभरानंद आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था अखण्ड विश्वमभरानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज जी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

गुरू पूर्णिमा महोत्सव में उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,दिल्ली,पंजाब, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने गुरु पूजा की।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को गुरु की जीवन में महत्ता बताते हुए कहा कि सद्गुरु ही शिष्य के जीवन का कायाकल्प करते हैं। गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलकर शिष्य का जीवन सवर जाता है, सद्गुरु के  चरणों में बैठकर जो शिष्य ज्ञान प्राप्त करते उनका विकास जरूर होता है। गुरु शिष्य के जीवन में शिक्षक, गुरु व सद्गुरु के रूप में आते हैं।

।महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज ने कहा कि सद्गुरु अपने का शिष्य को सद्ज्ञान देकर जीवन का कल्याण करते हैं।  उन्होंने कहा कि गुुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु का सभी भक्तों को अपने सद्गुरु देव के चरणों में समर्पण भाव से सेवा पूजा अर्चना करनी चाहिए तभी जीवन में सुख शांति समृद्धि आती है।गुरु अपने शिष्य का जीवन कायाकल्प करने के लिए सद मार्ग पर चलाते हैं और अपने शिष्यों को श्रद्धावान, ज्ञानवान,आज्ञाकारी बनाकर चहुंमुखी विकास करते है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव को श्रद्धालु भक्तों ने गुरुमहिमा-भक्तिगीतो से सराबोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *