श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने जेल में कैदियों के साथ मनायी होली

उत्तराखंड हरिद्वार


बुराई छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश देती है होली-पंडित अधीर कौशिक

हरि न्यूज
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने जिला कारागर रोशनाबाद में कैदियों के साथ होली मनायी। कार्यक्रम में अखाड़े के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बंदियों ने एक दूसरे से फूलों से होली खेली। इस दौरान होली पर आधारित भजन प्रस्तुत किए गए। जेल अधीक्षक मनोज आर्य भी होली मिलन समारोह में शामिल हुए। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे, सौहार्द और आपसी एकता को मजबूत करने वाला पर्व है। सभी को अपने रंग में रंगने का त्यौहार है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि होली बुराई छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाला पर्व है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा की और से समय-समय पर जेल में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। होली मिलन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य है कि बंदी अपराध की भावना छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने परिवार और देश की प्रगति में योगदान दें। भागवताचार्य पंडित कृष्ण शास्त्री ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *