धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

उत्तराखंड

हरि न्यूज

हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार में बुधवार को स्वतंत्रपुरी धाम आश्रम में हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम हरिद्वार के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई, जिससे वातावरण में भव्यता का एहसास हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने अपने अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दीं।समारोह की अध्यक्षता महंत भीमसेन ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमित शर्मा ने किया।स्वतंत्र पुरी धाम आश्रम के परमाध्यक्ष एवं जूना अखाड़ा के श्री महंत केदार पुरी महाराज ने समारोह में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएँ दीं और होली के पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देती है। यह रंगों का त्योहार केवल आनंद का ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार की बुराइयों को नष्ट करने का भी प्रतीक है।मेयर किरण जैसल ने होली की बधाई दी और कहा कि यह त्योहार हमें एकजुटता और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष होली का पर्व सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाना चाहिए और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने का काम करना चाहिए।अध्यक्ष महंत भीमसेन ने अपने सम्बोधन में होली के इस पावन पर्व को आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक बताते हुए सभी को रंगों की यह बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह समाज में मिलजुल कर रहने की भावना को प्रगाढ़ करने का अवसर है। इस अवसर पर महंत भीमसेन ने समिति के कार्यों और समाज सेवा में उसके योगदान को भी सराहा।

महामंत्री अमित शर्मा ,कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हम सभी एक दूसरे के साथ खुशियों को बांट सकें। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि होली के इस अवसर पर हम अपने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से प्यार और भाईचारे का रिश्ता बढ़ाएं।

समारोह के दौरान फूलों की होली का आयोजन भी हुआ, जिसमें कलाकारों और उपस्थित सभी लोगों ने जमकर खेला। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी मनोरंजक बना दिया। उपस्थित अतिथियों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

समारोह में राजनीतिक और सामाजिक लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने इस आनंदमय अवसर का पूरा लाभ उठाया। इस आयोजन ने न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया, बल्कि हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति की सामाजिक पहल को भी एक नई दिशा दी।

श्री महंत अन्नपूर्णा पुरी महाराज,मेयर किरण जैसल,अध्यक्ष महंत भीम सैन
महामंत्री अमित शर्मा कोषाध्यक्ष,सोनू शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव भट्ट,विनोद मिश्रा,दीपक उप्रेती, कन्हैया खेवड़िया,भाजयुमो पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा,पार्षद आकाश भाटी, सुनीता शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, महावीर वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ,
आचार्य लक्ष्मी दत्त,सुनील तिवारी, महेशानंद,राजेश कुमार,अशोक पारीक,देव शर्मा ,सक्षम भारद्वाज,बाबू मांझी,हरीश कुमार,मक्खन सिंह,महेश भट्ट, कारण सिंह, भुवन,राज कुमार, मनोज बिष्ट,नवीन जोशी,आशु बरथवाल,मनोज महंत,अमित कोहली,आशीष अग्रवाल,परवीन पांडेय,पुराण पाण्डे,लखन,अनिल मिश्रा सिंह,आशीष,राकेश,कृष्ण शर्मा,सुभाष गोस्वामी,राजेश सूद,दिनेश शर्मा, सन्नी गिरी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *