
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क मित्र पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
पकड़े गए दोनों तस्करों पर कुल दो दर्जन के करीब मुकदमें हैं दर्ज
हरि न्यूज
हरिद्वार।युवाओं का भविष्य बिगाड़ रहे नशे की तस्करी के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का रुख जगजाहिर है। जनपद आगमन से ही कप्तान द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मातहत को बिना कोई नरमी बरते नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में A.N.T.F. और थाना सिड़कुल की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जाल बिछाकर और सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत दवा चौक से धर्मेंद्र व शाहिद नामक युवक को कुल 101.39 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा।आरोपियों के खिलाफ –मु0अ0सं0 110/25, धारा 21/60/8 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपियों से लगभग तीस लाख की स्मैक बरामद की है।आरोपियों में धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल व शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि आरोपी धर्मेन्द्र व शाहिद पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है।उत्तराखंड की A.N.T.F. टीम में प्रभारी ANTF निरीक्षक विजय सिंह,उपनिरीक्षक रंजीत तोमर,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार,हेड कांस्टेबल राजवर्धन,हेड कांस्टेबल सुनील,कांस्टेबल सत्येंद्र,
पुलिस टीम– थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी,उ0नि0 महीपाल सैनी,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी,कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे।