
हरि न्यूज
हरिद्वार।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार के प्राचार्य प्रो.संजीव मेहरोत्रा ने नगर विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने विषयक ज्ञापन दिया।
इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा द्वारा महाविद्यालय के लिए स्थाई भवन उपलब्ध ना होने के कारण जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनको प्रमुखता से रखा,जिस पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा राजकीय महाविद्यालय हेतू शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक कर चिन्हित भूमि को महाविद्यालय के लिए निःशुल्क आवंटित कराने हेतू निर्देशित किए जाने की बात कही गई!
साथ ही नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या, अन्य मुलभुत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और हर संभव मदद के लिए भी आश्वासन दिया।इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ युवराज जी, एवं आदित्य गौड़ भी उपस्थित रहे।