पुलिस कार्यवाही से कथित बाबा गैंग के छूटे पसीने

Uncategorized

औचक कार्यवाही करते हुए सिड़कुल पुलिस ने गैंग के 07 सदस्य दबोचे

गैंग के सदस्य आमजन से मारपीट और उधम मचाने के थे शौकीन

हरकतों से अजीज जनता ने की शिकायत तो गैंग वालों ने किए थाने के दर्शन

कथित गैंग में शाहजहांपुर यूपी से लेकर गोपेश्वर चमोली तक नौजवान हैं शामिल

हरि न्यूज

हरिद्वार।सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय बाबा गैंग की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए थाना सिड़कुल पुलिस ने आज दिनांक 03/03/2025 को कथित गैंग के 07 सदस्यों को पुलिस हिरासत में लिया।आमजन के साथ लाठी डंडे लेकर मारपीट, गाली-गलौच करने व मरने मारने पर उतारू रहने के लिए बदनाम गैंग के सदस्य आज भी इसी प्रकार की हरकत कर रहे थे तभी सिड़कुल पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी आरोपित को थाने ले आयी।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पकड़े गए नौजवान माफी मांगते दिखे। पुलिस ने सभी का अंतर्गत धारा 170 BNSS चालान कर दिया।

पकड़े गए आरोपित-

  1. हुकम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम निगाई थाना निगाई जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष ।
  2. कृष्ण पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम कोठार गोपेश्वर चमोली हाल महादेवपुरम फेस -2कंपनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
  3. कुश सैनी पुत्र होराम सिंह ग्राम शरिफपुर प्राचीन शिव मंदिर के पास हल्दौर जनपद बिजनौर हाल मीनाक्षीपुरम थाना सिडकुल उम्र 23 वर्ष।
  4. हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी भुरापुर नगला थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाले पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल।
  5. नीटू पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल पता महादेव पुरम थाना सिडकुल उम्र 19 वर्ष।
  6. प्रशांत कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर पैठाणी हाल पता ब्रह्मपुरी रावली मदूद थाना सिडकुल उम्र 23 वर्ष।
  7. दिव्यांशु पुत्र धर्मपाल निवासी रावली में दूध निवासी बुजुर्ग थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता काला गेट शिवम विहार कॉलोनी थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष

पुलिस टीम-

  1. थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
  2. उ0नि0 महिपाल सैनी (चौकी प्रभारी जेल)
  3. हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
  4. कांस्टेबल अनिल कंडारी
  5. कांस्टेबल प्रदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *