अनुवाद कार्यशाला में जुटेंगे प्रदेश के संस्कृत विद्वान

हरिद्वार

हरि न्यूज
हरिद्वार।भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 1 से 5 मार्च 2025 तक भारतीय भाषाओं में अनुवाद क्षमता बढ़ाने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, संस्कृत महाविद्यालयों के साथ ही केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर असिस्टैंट प्रोफेसर, आचार्य,शिक्षक तथा शोध छात्र भाग लेंगे।
भारतीय भाषा समिति नई दिल्ली के अकादमिक समन्वयक डॉ के गिरिधर राव के साथ ही केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रो पी वी बी सुब्रह्मण्यम, डॉ धनेश पी वी, डॉ जी सूर्य प्रसाद , डॉ श्री ओम शर्मा विषय विशेषज्ञ के रूप में भाग लेने वाले हैं।
कार्यशाला के स्थानीय समन्वयक डॉ प्रकाश चन्द्र पन्त ने बताया कि इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा संस्कृत भाषा में अनुवाद करने की बारीकियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। डॉ पन्त ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय संस्कृत के प्रचार प्रसार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। भारतीय भाषा समिति, भारत सरकार ने भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं, उनके द्वारा विशेष रूप से देश भर में इस तरह की अनेक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में हरिद्वार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को भारतीय भाषाओं में विशेष रूप से संस्कृत भाषा में अनुवाद करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देने का प्रयास कर रही हैं।
कार्यशाला संयोजक श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत ने बताया कि इस समयावधि में एक पुस्तक का अनुवाद भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने का प्रयास भारत सरकार का सराहनीय प्रयास है।
कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के अनुवादक और लेखक सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
प्रतिभागियों में डॉ कमलेश, डॉ प्रकाश चंद्र जंगी, डॉ राघव झा,डॉ हेमंत कुमार जोशी, डॉ नीरज कुमार, सहित अनेक विशेष हरिद्वार पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *