अतिपिछड़ों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं विनेश भैया

उत्तर प्रदेश लखनऊ
अतिपिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई का हथियार बनेगा जन सेवा दल

हरि न्यूज

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के अतिपिछड़ों के दिलों में छुपे दुख दर्द हक ओर अधिकारों को लेकर विनेश ठाकुर भैया ने जन सेवा दल का गठन कर  अतिपिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है,विनेश ठाकुर भैया ने बड़े जोश में कहा कि उनका ये जीवन अब केवल ओर केवल अतिपिछड़े समाज को समर्पित है और उनके अधिकारों और हकों  को दिलाने के लिए उन्होंने बिगुल बजा दिया है वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक देश की सरकार ओर राजनीतिक दल उनके अधिकार और हक सुनिश्चित नहीं कर देते।

हरि न्यूज संपादक प्रमोद गिरि से एक खास मुलाकात में विनेश ठाकुर भैया ने बताया कि भगवान ने उनका जीवन पुनः दिया है और अब उनका समूचा जीवन अतिपिछड़े समाज की सेवा में समर्पित है वे अपने समाज की तन मन धन से सेवा कर अतिपिछड़े समाज को उनका हक ओर अधिकार दिलाकर समाज का विकास करेंगे।बताते चले कि विनेश ठाकुर भैया लखनऊ से प्रकाशित दैनिक विधान केसरी समाचार पत्र के संपादक हैं और सैन सविता नंद समाज के प्रमुख समाजसेवियों में से एक अमिठ छाप वाले समाजसेवी है उनके दिल में अतिपिछड़ों का दर्द,पीड़ा,छिपी हुई है उनका कुशल व्यवहार और कार्यशैली किसी से नही छिपा है।

विनेश ठाकुर भैया की सुनो पुकार

मैं विनेश ठाकुर समाज के सभी संगठनों व अतिपिछड़ों के सभी राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय संगठनों से अनुरोध करना चाहता हूं की मेरे द्वारा जन सेवा दल का गठन सैन सविता नंद सहित समस्त अति पिछड़ों को जनसंख्या अनुपात में सांसद विधायक बनाने के लिए किया गया है जिसमें करीब साठ प्रतिशत सैन सविता नंद समाज के लोगों का समर्थन तन मन धन से मिल रहा है लेकिन सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी काफी हद तक व्यक्तिगत आधार पर तो जन सेवा दल की प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन विधिवत तरीके से समर्थन नहीं कर पा रहे हैं कुछ का कहना यह भी है कि अभी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं मिला है तो साथियों आप भलि भांति परिचित हैं कि मैं बीस साल से अखबार चलाता हूं मुझे राजनीतिक दल के गठन का पूरा ज्ञान है जिसके आधार पर जन सेवा दल की पत्रावली जमा कराने के बाद मुझे चुनाव आयोग से जन सेवा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से मिले तीन पत्र मैं सार्वजनिक कर चुका हूं और वैसे भी नियमानुसार पार्टी उस समय तैयार हो जाती है जब कोई खुली बैठक कर पार्टी का नाम व पांच सात पदाधिकारियों की सूची व सवा सौ वोटर आईडी और सभी के शपथपत्र की करीब तीन सौ पेज की पत्रावली निर्धारित फीस के बैंक ड्राफ्ट के साथ आयोग में जमा कर चुका होता है रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी करना आयोग का काम है लेकिन हम आज उत्तर प्रदेश के करीब पांच लाख स्वजातीय और दस लाख अन्य लोगों तक पहुंच सके हैं।
अतः मेरा समाज के सभी युवाओं एवं बुद्धिजीवियों से अनुरोध है कि सभी लोग सामाजिक संगठनों के जिस जिस प्रतिनिधि को जानते हैं या संपर्क कर सकते हैं अथवा मुझसे अनुरोध कराना चाहते हैं तो मुझे मेरे नम्बर 895460000 पर बताएं या मैसेज करें नहीं तो उनसे अनुरोध करें की विनेश भैया ने दूसरा जीवन लेकर समाज को समर्पित किया है वह मरते दम तक समाज को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिए और 40% वोट के आधार पर पूरी सत्ता दिलाने के लिए काम कर रहे हैं जिसे केवल मौत ही रोक सकती है ,मैं विश्वास दिलाता हूं कि यदि सैंन सविता नंद शर्मा वर्मा वैध श्री वास्तव राजौरिया ठाकुर आदि टाईटल लगाने वाले लोग जन सेवा दल के मंच पर आकर समर्थन ही नहीं लोगों को जोड़ने का काम भी करें तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे समाज का तो आज तक कोई विधायक सांसद नहीं बन सका और ना ही पिछड़े वर्ग की जातियों के भी जनसंख्या अनुपात में विधायक सांसद बन सकें, यदि हमारे लोग जन सेवा दल की नीव का पत्थर बने तो आप लोगों के सहयोग से बना यह अपना घर सभी अति पिछड़ों एवं वंचितों को अपने साथ समाहित कर लेगा और इतिहास में शासक वर्ग से आने वाली जातियों के विधायक सांसद खुद से अपने-अपने समाज सहित देश की खुशहाली के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे आज जिस तरह से हजारों करोड रुपए धार्मिक कार्यों व उद्योगपतियों द्वारा अपने बेटा बेटी की शादियों में खर्च कर दिए जाते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इक्यासी करोड़ लोगों को फ्री राशन देने से स्थाई भला होने वाला नहीं है यदि आप लोगों का शासन होगा तो आप उस बर्बाद होने वाले लाखों करोड़ रुपए में से यदि मात्र 500 करोड रुपए देश के सभी लोगों में बटवा देंगे तो 100 करोड़ परिवार के मुखियाओं को पांच-पांच करोड रुपए के हिसाब से स्थाई कारोबार करने के लिए मजबूत बनाया जा सकेगा तथा धार्मिक कार्य भी चलते रहेंगे सभी लोग अपने-अपने धर्म और देश के लिए समर्पित भाव से आत्मनिर्भर बनकर काम कर सकेंगे हमारा देश दुनिया के नक्शे में नंबर वन खुशहाल बनेगा और सभी जाति व वर्ग के लोगों को एक दूसरे का सम्मान करना मजबूरी होगी जिससे जातिवाद समाप्त होकर परिवारवाद को बढ़ावा मिलेगा और हमारे बच्चे अच्छे स्कूलों में बिना आर्थिक टेंशन पाकर कामयाब हो सकेंगे, मैं आप सभी बुद्धिजीवी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं की जो लोग सामाजिक संगठन के सहारे सम्मान पाना चाहते हैं बिना सत्ता के कुछ भी संभव नहीं है क्योंकि सत्ता ही प्रत्येक समस्या रूपी की ताले की वह मास्टर चाबी है जो सभी समस्याओं का ताला खोल सकती है इसलिए मेरे साथियों मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि देशभर में चलने वाले सामाजिक संगठनों के लोगों से बात करके उनसे जन सेवा दल के लिए समर्पित भाव से काम करने का अनुरोध करें मात्र एक दो साल की ही तो बात है यदि सफलता नहीं मिलती तो सामाजिक संगठनों के लोग अपने नियम अनुसार काम करते रहेंगे फिलहाल केवल सामाजिक कार्यक्रमों पर ब्रेक लगाकर जन सेवा दल के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित करें और उसी में महापुरुषों का सम्मान भी करें।
इन्हीं कार्यक्रम में बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह भी करायें जा सकते हैं ध्यान रहे यदि आप लोग इन सामाजिक संगठनों के नेताओं को समझने में कामयाब हो जाते हैं तो मेरा दावा है की न सिर्फ नंद वंश का बल्कि अति पिछड़ों में जन्मे तमाम ऐतिहासिक राजा महाराजाओं की जातियों का जनसंख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व होगा तथा देश के 100% लोगों को जनसंख्या अनुपात में धन धरती शिक्षा सम्मान में बराबर हिस्सेदारी मिलती रहेगी ,कोई एक दूसरे को ऊंचा नीचा बताने का प्रयास नहीं करेगा सभी साथियों को इस उम्मीद के साथ नमस्कार कि आप लोग मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे और आज से ही समाज के वरिष्ठ लोगों से मेरा सहयोग करने की अपील करेंगे, मैं ईमानदारी और निष्ठा के साथ कहता हूं कि किसी के सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा मैं आप लोगों की दुआओं से मिले दूसरे जीवन को समाज एवं समस्त वंचित वर्ग के लिए दान कर चुका हूं प्लीज सभी लोग मेरी मदद करें मैं अपने लिए नहीं समाज के लिए काम करने निकला हूं ।
विनेश भैया लखनऊ से। 8954600000
vineshthakur38@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *