इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से “सेंस ऑफ ड्यूटी”कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार,1दिसंबर।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से “सेंस ऑफ ड्यूटी”अपने कर्तव्य को समझे कार्यक्रम के तहत एक पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार मे किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार तहसीलदार प्रियंका रानी एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड के डिविजनल हेड स्वर्ण सिंह रहे।

क्षेत्रीय अधिकारी मयंक कुमार के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा, कशिश भारद्वाज,रुचि वशिष्ठ ,रेणु कौर,अल्का अरोड़ा,सोनिया मनोचा , मीनू ठाकुर ,लक्ष्मी यादव, पूजा ठाकुर ,विमला देवी,ललिता देवी,लक्ष्मी देवी,सिमरन शर्मा,मुस्कान यादव आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मीनू ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार रेणु कौर एवं तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी यादव को मिला । मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रियंका रानी एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड के डिविजनल हेड स्वर्ण ने कहा कि गैस का घरों में प्रयोग करते हुए हमें सावधानी बरतनी चाहिए गैस के रिसाव पर तुरंत गैस बंद कर देनी चाहिए और संबंधित एजेंसी को सूचना देनी चाहिए। हमें गैस पर कार्य करते हुए हर तरह से सावधान रहना चाहिए।इस मौके पर हरिद्वार एवं रुड़की के सभी गैस वितरक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *