
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
मंडावली/नजीबाबाद। कावड़ियों का भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत करते हुए फल वितरण किए। भाजपा नेताओं ने हर हर महादेव के नारों से मोटा महादेव मंदिर क्षेत्र गूंज गया।श्रावण मास की कावड़ यात्रा को सफल बनाने में सभी अधिकारी लगे हुए है।नहटौर विधायक और पूर्व प्रत्याशी लोकसभा नगीना ओमकुमार ने अपनी पत्नी शोभा रानी, डीएम अंकित अग्रवाल, एसपी अभिषेक झा के साथ मंडावली क्षेत्र के मोटा महादेव मंदिर मार्ग से गुजरने वाले शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत करते हुए उनका हाल जाना, शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई और शिव भक्तों को फल वितरित किए।

इससे पूर्व में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमा भागूवाला में भी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरित किया गया। हर हर महादेव के जयकारे लगाए। सभी शिव भक्तों को उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे। इस मौके पर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सीओ देश दीपक सिंह, नजीबाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान,ब्लॉक प्रमुख तपराज देशवाल, मोनिका यादव, बलराज त्यागी, राजन टंडन गोल्डी, राकेश त्यागी, सुनील त्यागी, अनुज चौधरी,मंदिर के पुजारी शशिनाथ , नौबहार सिंह, मुकेश अग्रवाल,रितेश सैन, नकुल अग्रवाल ,राजकुमार प्रजापति,कुलदीप त्यागी, वीरेंद्र शर्मा ,दुष्यंत कुमार, आकाश कर्ण वाल उर्फ कान्हा, सुबोध पाराशर, अनूप बाल्मिकी,अनुज चौधरी, सुशील चौधरी, नीरज सिंह कावड़ सेवा दल के सदस्य मुस्तफा मकरानी, कुणाल पाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिव भक्तो पर पुष्प वर्षा की और भगवान शिव का गुणगान किया।