
*कावड़ की लाखों की भीड़ में भी हरिद्वार पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर
*570 पव्वे अंग्रेजी शराब 175 देशी शराब व 20 कैन वीयर अवैध माल हुआ अभियुक्तों से बरामद
*अवैध शराब तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल
*फरार 03 अभियुक्तों की तलाश जारी
हरि न्यूज/प्रमोद गिरि
हरिद्वार।कावड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर शराब तस्कर तीर्थनगरी में शराब की तस्करी करने में जुटे थे उत्तराखंड पुलिस टीम की मुस्तैदी से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई जबकि भीड़ का फायदा उठाकर तीन शराब तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए जिसकी उत्तराखंड पुलिस तलाश कर रही है।तीन फरार शराब तस्करों में दो महिला बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 26जुलाई को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर चेकिंग के दौरान स्थान गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी से दो अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबाड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष 2-विक्रम गिरि पुत्र पवन गिरि निवासी गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व 03अभियुक्त1- महिला पुत्री शंकर निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार 2- महिला पुत्री शंकर निवासी उपरोक्त 3-अंकित पुत्र परदेशी निवासी उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गण से भारी मात्रा में अंग्रजी /देशी शराब /वीयर (570 पव्वे अंग्रेजी शराब 175 पव्वे देशी शराब 20 कैन वीयर) बरामद हुई हैं। अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष और विक्रम गिरि पुत्र पवन गिरि निवासी गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।फरार अभियुक्त महिला पुत्री शंकर निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर ,हरिद्वार, महिला पुत्री शंकर निवासी उपरोक्त अंकित पुत्र परदेशी निवासी उपरोक्त की तलाश जारी है।शराब तस्करों से- 570 पव्वे अंग्रेजी शराब,175 पव्वे देशी शराब,20 कैन वीयर बरामद हुई।शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संजीव चौहान,हे0का0 सजयपाल,का0 भूपेंद्र गिरी,का0 शिवशंकर,का0रमेश चौहान शामिल रहे।