
सस्ते दामों पर दवाई उपलब्ध कराना प्राथमिकता:डॉ.चौधरी चरण सिंह
हरि न्यूज
नजीबाबाद।नांगल सोती के मुख्य बाजार में ओम मेडिकल चौधरी एंड सर्जिकल मेडिकल स्टोर काओम हॉस्पिटल मंडावली के प्रबंधक निदेशक बाल रोग चिकित्सक डॉ.चरण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस मौके पर डॉ.चरण सिंह ने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी ताकि निर्बल वर्ग के व्यक्ति भी पूर्ण रूप से हर रोग का ईलाज करा सकें और सस्ते शुलभ रेट पर दवा दुकान से प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सके। निर्बल वर्ग की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा ओर धर्म है।वही भाजपा नेता समाजसेवी अनुज चौधरी ने बताया कि ओम मेडिकल स्टोर पर ऑपरेशन संबंधित व पशुओं से संबंधित सभी उपकरण व दवा सस्ते दामों में मिलेगी। इस मौके सचिन देशवाल,अनुज चौधरी,सुशील चौधरी, सुनील चौधरी, चौधरी अनुज काकरन, आदित्य चौधरी, आदेश चौधरी,वीर सिंह चौधरी, रविंदर चौधरी, पंकज त्यागी, राघव प्रताप एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गिरि ,रुकन राजपूत,संदीप जोशी,हेमेंद्र चौधरी,मनोज चौधरी,डा.वीरेश, डा.भूपेंद्र सिंह,अखलाक हुसैन, हेमराज सिंह, खिलेंद्र चौधरी,सत्येंद्र सिंह,भाजपा नेता ओमकार आजाद, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।