
हरि न्यूज
हरिद्वार।संस्कृत प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में अतिथि के तौर पर पधारे समाज सेवी ललित नैयर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ललित नैयर ने संस्कृत प्रीमियर लीग के सभी कमेटी सदस्यों एवं संस्कृत के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवा पीढ़ी को संस्कारवान शक्ति शाली बनाने के साथ साथ आत्म बल बढ़ाते हैं,खेल से जहां जीवन स्वस्थ होता तो वही दूसरी ओर खेल जीवन में उपलब्धि प्रदान करते है।कमेटी के द्वारा उनको गंगा मैया की प्रतिमा देकर सम्मान किया गया, इस मौके पर भाजपा नेता विदित शर्मा एवं संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा , संरक्षक रितेश गौड़ ,पंकज जोशी ,अंकुर शर्मा , संजय जोशी , विवेक जोशी, प्रवीण पांडे , करण पंत , श्याम मोहन दीक्षित, एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।