छवि धूमिल करने वालो को सबक सिखाएंगे समाजसेवी?

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज/प्रमोद गिरि 

हरिद्वार।धर्म नगरी हरिद्वार में चमकते सितारे उभरते समाज सेवी की शहर और व्यापारी हित में बनती छवि से घबराकर कमंडल पार्टी के कुछ छूट भैय्या चाटुकार नेताओं ने समाजसेवी के प्रतिष्ठान पर कोर्ट के आदेश पर चैकिंग को अपने हित में भुनाते हुए खबरों में अनाप शनाप लिखा कर छवि को धूमिल करने का कृत्य किया है। जबकि शहर के गणमान्य नागरिक और समाज सेवी लोगों का कहना है कि कमंडल पार्टी के कुछ छूट भैय्या मेयर प्रत्याशी उभरते  समाज सेवी व्यापारी नेता की छवि से घबराकर उनको बदनाम करने में जुटे हैं।जबकि युवा ईमानदार समाज सेवी की छवि किसी से नही छिपी है।लोगों का कहना है कि युवा ईमानदार समाज सेवी का ये छूट भैय्या नेता कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं क्योंकि उभरते समाज सेवी की छवि देश प्रदेश और समाज हित की छवि है। सूत्रों की माने तो युवा समाज सेवी जल्द ही उनकी छवि को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलकर कानूनी सबक सिखाकर दूध का दूध और पानी का पानी करने का मन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *