
हरि न्यूज
हरिद्वार।भावी मेयर प्रत्याशी सुनील सेठी ने प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं से प्रदेश कार्यालय पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के लिए एवं जनहित में लगातार किए जा रहे कार्यों से संगठन को अवगत करवाया।अगर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया तो निश्चित रूप से हरिद्वार नगर निगम में नया इतिहास रचेंगे। सुनील सेठी ने प्रदेश कार्यालय पर पोहच वरिष्ट भाजपा नेताओं का सम्मान किया एवं उनसे आगामी नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए जनता के बीच रहते हुए काम के आधार पर प्रत्याशी चयन की मांग रखी सेठी ने वरिष्ट भाजपा नेताओं को बताया कि वो हरिद्वार नगर निगम की जनता की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ है समस्याओं के समाधान को हमेशा धरातल पर संघर्ष करते है और चाहते है कि हरिद्वार जैसी सुंदर सिटी को भव्य दिव्य बनाते हुए इंदौर की तर्ज पर और सुंदर स्वच्छ विकसित किया जाए । जनता को नगर निगम से लाभ सुविधाएं घर बैठे मिले जिसके लिए वो नगर निगम की बागडोर संभालना चाहते है अगर संगठन ने भरोसा जताया तो निश्चित ही वो निगम का चुनाव रिकार्ड मतों से जीतकर भाजपा को देंगे। मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो सौरभ थपलियाल, रावत , पूर्व मंडल महामंत्री दीपक नाथ गोस्वामी,ओ बी सी मोर्चा मीडिया प्रभारी जितेंद्र चोरसिया उपस्थित रहे।