
हरि न्यूज
नजीबाबाद।कृषि विभाग नजीबाबाद द्वारा आज मुस्सेपुर ग्राम पंचायत के पंचायत घर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें सहायक विकास अधिकारी कृषि जौनी कुमार, सतनाम सिंह नागर, विकास कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का कृषि विभाग द्वारा अनेक जन उपयोग योजनाएं चलाकर किसानों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है आज गोष्ठी के प्रथम दिवस रबी, दलहन, तिलहन प्रजातियों के उत्पादन, रवि फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं कृषि रक्षा कृषि में ड्रोन का प्रयोग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री का महत्व एवं उपयोगिता विषय पर अपने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि इस समय सरकार किसानों को कृषि निवेश यन्त्रों के अनुदान के बारे में बताया गया इस अवसर पर सहायक कृषि विकास अधिकारी जौनी कुमार ने प्राकृतिक खेती, गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर विस्तार से प्रकाश डाला किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हमारे किसान समृद्ध हो देश की खुशहाली का रास्ता गांव से खेत खलियानों से होकर गुजरता है हमारी सरकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व चौधरी चरण सिंह एवं अंत्योदय के प्रणेता स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्प पर आधारित सरकार है उन्होंने सभी किसान भाइयों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने हेतु अपनी फसल का बीमा करने का आह्वान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान रणवीर सिंह एवं संचालन विजेंद्र सिंह ने किया इस अवसर पर छत्रपाल सिंह, रफीक अहमद, सुखबीर सिंह, छोटे मंसूरी, शकुंतला देवी, शोभा भाटी, बाले हसन, नरेश कुमार, सत्यपाल सिंह, विनोद कुमार, निगम सिंह, महेंद्र सिंह, ईसम सिंह भाटी,साधूराम गुज्जर, बाबूराम आर्य, अमरकांत, ऋषिपाल सिंह आदि ने किसान गोष्ठी/ किसान पाठशाला में भाग लिया सहायक विकास अधिकारी कृषि विकास कुमार ने बताया कि यह किसान पाठशाला गोष्ठी दो दिवसीय है कल भी विभागीय अधिकारी किसानों को सरकार एवं विभाग की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों भाजपा नेता चौधरी विषम सिंह ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा निशुल्क सरसों एवं मसूर की मिनी किट वितरित की गई।
