माँ गंगा के तट पर स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा प्रकृति संग स्वास्थ्य का उत्सव

उत्तराखंड हरिद्वार


हरि न्यूज
हरिद्वार। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं आई.एन.ओ. (INO) के तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (18 नवंबर) के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत, स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के सौजन्य से हरिद्वार स्थित स्वास्तिक संकल्प घाट, निकट चमकादड़ टापू पर एक विशेष प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं एवं जनसमुदाय ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने सूर्य स्नान, मिट्टी चिकित्सा (फेस मिट्टी पैक) सहित विभिन्न प्राकृतिक उपचार विधियों का लाभ लिया। विशेषज्ञों ने लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा, सूर्य स्नान एवं प्रकृति आधारित जीवनशैली से जुड़ने के लाभों की जानकारी दी।
माँ गंगा के पवित्र तट पर प्रकृति की गोद में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सामूहिकता और पर्यावरण प्रेम का संदेश भी दिया। प्रतिभागियों ने इस अवसर को एक प्रकृति संग पिकनिक उत्सव के रूप में भी मनाया।

इस वर्ष के प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का विज़न रहा — “क्योर नेचर टू नेचर क्योर”
जिसका उद्देश्य है प्रकृति का संरक्षण करते हुए, उसी प्रकृति से मानव स्वास्थ्य का संवर्धन करना।
स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह पहल समाज में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और जन-जन तक “प्रकृति संग स्वास्थ्य” का संदेश पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक कदम रही।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे, प्रवेश भारद्वाज, कपिल जौनसारी,पीयूष चौबे, रितेश गौड़, आकाश तिवारी  अमित उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, करण पंत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *