
हरि न्यूज
हरिद्वार।अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के लिए चले ऐतिहासिक आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर कारसेवकों की स्मृति में बजरंग दल,हरिद्वार द्वारा एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन माँ गंगे ब्लड बैंक, एस. आर. मेडिसिटी हॉस्पिटल, जगजीतपुर, हरिद्वार के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

बजरंग दल का इतिहास राममंदिर आंदोलन के साथ गहराई से जुड़ा रहा है। 1990 के दशक में जब श्रीराम जन्मभूमि के लिए आंदोलन ने स्वरूप लिया, तब देशभर के लाखों युवाओं ने बजरंग दल के झंडे तले श्रीरामलला के दर्शन हेतु अयोध्या की ओर कूच किया। अनेक कार्यकर्ता बलिदान हुए, घायल हुए लेकिन किसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उन्हीं वीरों के बलिदान की स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित कर बजरंग दल ने यह संदेश दिया है कि उनका हर कर्म राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पित है। इस अवसर पर अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख श्री आनंद हरबोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रांत संगठन मंत्री श्री अजय कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन स्वयं रक्तदान करके किया।
आनंद हरबोला, अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख ने बताया राममंदिर आंदोलन केवल मंदिर निर्माण का अभियान नहीं था, यह राष्ट्रजागरण की चेतना थी। बजरंग दल ने उस चेतना को जन-जन तक पहुँचाया। हमारे कार्यकर्ताओं ने न केवल संघर्ष किया वरन समाज सेवा के हर क्षेत्र में स्वयं को सिद्ध किया है। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन इस बात का प्रमाण हैं कि बजरंग दल केवल आंदोलनकारी संगठन नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति पूर्णतः समर्पित सेवा परिवार है।
अजय कुमार, प्रांत संगठन मंत्री उत्तराखण्ड ने कहा कि बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘सेवा ही संगठन की शक्ति है’ की भावना से प्रेरित रहता है। रक्तदान केवल जीवनदान नहीं, यह राष्ट्रसेवा का जीवंत उदाहरण है। यह शिविर उन कारसेवकों की स्मृति में है, जिनका रक्त श्रीराम जन्मभूमि के पावन आंदोलन की नींव में समाहित है। आज का प्रत्येक रक्तदातृत्व उसी भाव का प्रतीक है कि जब भी राष्ट्र या समाज पुकारेगा, बजरंग दल का युवा आगे बढ़ेगा।
जीवेंद्र तोमर जिला मंत्री ने कहा कि बजरंग दल ने सदैव सेवा, सुरक्षा और संस्कार के सिद्धांतों पर चलते हुए समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। चाहे कोरोना काल में रक्तदान और राहत कार्य हों, आपदाओं के समय बचाव दल हों या सांस्कृतिक एकता के अभियान, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति की मिसाल बने हैं।
रक्तदान कार्यक्रम में प्रांत सहसुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, सहविभाग मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, जिला सहमंत्री दीपक तालियान, कमल उलियान, प्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।
