
हरि न्यूज
हरिद्वार।दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्थान में परिवार मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुनील सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री सुनील सैनी ने अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और खेल प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय ओर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री सुनील सैनी ने कहा कि परिवार के मायने आपस में मिलना प्रेम से रहना एक दूसरे को समझना एक दूसरे के विचारों को समझ कर चलना यही है,उन्होंने
छात्र-छात्राओं को बताया की किताब के काले अक्षर में ही कल का उजाला छिपा हुआ है।गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है,गुरु का आशीर्वाद जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं, गुरु के आशीर्वाद से जीवन उत्तम बनता है,गुरुर जीवन जीने का रास्ता दिखाते है।उन्होंने कहा कि दिव्या प्रेम सेवा मिशन एक बहुत ही अद्भुत संस्था है जो पूर्णतया सामाजिक कार्यों में लगी हुई है कुष्ठ रोगियों की सेवा एवं छात्र-छात्राओं की सेवा में योगदान दे रही हैं।दिव्या प्रेम मिशन के संस्थापक आशीष भैया ने अपना समूचा जीवन मां भारती को समर्पित कर दिया और समाज सेवा में लगा दिया ऐसे आशीष भैया जी को धन्यवाद है,उन्होंने कहा कि समाज की सेवा ऐसे ही निरंतर करते रहना चाहिए ,
कार्यक्रम में उमाशंकर पांडे प्रभारी वंदे मातरम कुंज, रोटरी क्लब के जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल , सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे , विचार परिवार से हेमंत गुप्ता, कबड्डी एवं एथलेटिक्स कोच भारत भूषण, राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट शिवकुमार,डॉ रवींद्र गोयल,डॉ इंदु शर्मा एवं दिव्य भारत शिक्षा मंदिर प्राचार्य राजेंद्र कोटी की, गगन यादव दिव्य प्रेम सेवा मिशन सहसंयोजक उपस्थित रहे।