
हरि न्यूज
हरिद्वार।श्री चेतन ज्योति उत्तर मध्यमा संस्कृत विद्यालय के सभागार में आयोजित पंचपुरी संस्कृत छात्र परिषद की बैठक हुई जिसमें संस्कृत छात्रों एवं अध्यापकों की समस्याओं पर गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया गया सभी वक्ताओं के अनुसार वर्तमान में पुरानी पंचपुरी संस्कृत छात्र परिषद के अभाव होने के कारण समस्याओं को शासन के सामने रखना कठिन हो रहा है अतः एक नई संयुक्त कार्यकारिणी का गठन अतिआवश्यक है जिसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया जो समिति आगे आकर पूरी पंचपुरी का चुनाव करायेगी
चयन समिति सदस्य- रितेश गौड़ संजय जोशी अनीश मिश्रा नवदीप त्रिपाठी कपिल शर्मा जौनसारी अंकित उनियाल श्याम दीक्षित दीपक जोशी करन पंत आदि होंगे
इस अवसर पर महंत शुभम गिरी आचार्य सर्वेश तिवारी चेतन चौबे कमल जोशी महेंद्र सती शिवम पांडे सागर मनोज आशीष पवन धीरेंद्र सुनील आदि लोगों उपस्थित रहे।