चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वेरानंद महाराज के सानिध्य में
वी केयर डायग्नोस्टिक, कमलेश मेमोरियल हॉस्पिटल,मां गंगे ब्लड बैंक एवं सीमा डेंटल कॉलेज के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर का स्वामी ऋषिश्वेरानंद महाराज शिवम महंत,भाजपा नेता राजेश रस्तौगी, सत्यनारायण शर्मा ऋषभ वशिष्ठ नगर निगम पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया तथा कई लोगों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। इस मौके पर चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वेरानंद महाराज ने कहा कि आश्रम द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा और आध्यात्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है।चेतन ज्योति आश्रम की ओर से निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाकर निर्बलसमाज के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे निर्बल समाज लोग इलाज से वंचित न रहे।शिवम महंत ने कहा कि हमें जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता रहे।रक्तदान सबसे बड़ा दान है।जिससे मनुष्य का जीवन बचता है।नगर निगम पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और रक्तदान से लोगों का जीवन बच सकेगा।चेतन ज्योति आश्रम समय समय पर समाज हित के कार्य करते हुए लोगों को प्रेरित करने का काम करता रहता है।
स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा,डेंटल चिकित्सा, हड्डियों की जांच,रक्त जांच
स्वास्थ्य शिविर में डॉ सुभाष चन्द्र, डा सुशील कोठियाल ने अपनी टीम के साथ सहयोग किया। इस मौके पर राजेश रस्तौगी,सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम पार्षद सूर्यकांत शर्मा,महावीर वशिष्ठ,ऋषभ वशिष्ठ,समाजसेवी जनेश्वर त्यागी,स्वामी मुकेशानंद महाराज,लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद पाल,विनय शंकर दुबे,राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा, धीरज झा आशु कंडवाल नीरज शर्मा राजा कश्यप राजू भाई इंद्र कौशिक नानू भाई दयाराम जी प्रदीप शर्मा हेमनारायण अग्रवाल रमेश नाथ गोस्वामी गौरव खन्ना विनीत शर्मा यश विष्णु उपाध्याय विशाल गौड अभिनव सूरज अमित सोनू सैनी नीरज तनेजा दिनेश सैनी मनी रवि पाल अनूप पाल दीपक पंत आदर्श पांडे, मनोज महंत, रमेश गोस्वामी राजा रामेश्वर शर्मा नीरज विशाल गॉड मनी अंकित मुकुल आशु कंडवाल अरुण सनी राजपूत विष्णु उपाध्याय अश्विनी बिश्नोई विकास राणा गौरव खन्ना ब्रजेश उपाध्याय विनोद मिश्रा विनीत प्रमोद रावत अवधेश शर्मा प्रकाश वीर सिंह उमेश पांडे लक्ष्मी त्रिपाठी अभिनव प्रशांत पाल सौरभ गुप्ता प्रदीप शर्मा आर्यन पाल दीपक राजकुमार इंद्र कौशिक धीरज झा चेतन खुराना पंकज वर्मा संदीप गोस्वामी आदित्य यादव रूपेश तरुण सैनी दीपक पंत तुषार पाल आशु आहूजा मनोज पाल सोनू ओसवाल राजेंद्र सिंह रावत हरीश अरोड़ा दीपक रावत संदीप कुमार प्रजापति अमरपाल प्रजापति भागीरथ प्रजापति सनी अरोरा दिनेश सैनी कुशल पाल रवि पाल रमेश सौरभ सोनू सैनी आदर्श सुमित बंसल अमन विकास ठाकुर वरुण निषाद हरिओम ठाकुर विनीत शर्मा ब्रजेश उपाध्याय आदि ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सेवा प्रदान की।अंत में चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वेरानंद महाराज एवं शिवम महंत ने डॉक्टरों एवं चिकित्सा स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *