
हरि न्यूज
हरिद्वार 28 अगस्त।पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज में गुुरुवार से दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मंजू चोपदार एवं मेदांता हॉस्पिटल से आए अतिथि चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने कहा कि यह शिविर जनमानस की सेवा हेतु एक सराहनीय पहल है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। डॉ. मंजू चोपदार ने बताया कि समय पर जांच और परामर्श अनेक बीमारियों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होता है।
चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार पहले दिन 290 मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ. हिमांशु पुना, डॉ. रमेश कुमार झा, डॉ गोपीवल्लभ पाटीदार सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के प्रथम दिवस बीपी, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, छाती की जांच एवं एक्स-रे जैसी विविध जांच सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। आवश्यकतानुसार मरीजों के ब्लड टेस्ट, ईसीजी व अन्य परीक्षण भी कराये गये।
शिविर का दूसरा दिन कल (29 अगस्त) रहेगा। जिन लोगों को चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो, वे प्रात: 10 बजे शांतिकुंज स्थित जन्मशताब्दी चिकित्सालय पहुँच सकते हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त ले सकते हैं।