
हरि न्यूज
नजीबाबाद।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधीर भुईयार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड आवास विकास बिजनौर स्थित उनके कार्यालय में उनसे मिला प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत संबंधित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की बात रखी इस पर अधीक्षण अभियंता इंजीनियर उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को अधिक से अधिक निर्वाध रूप से सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत रहते हुए अधिक से अधिक सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करा रहे हैं चौधरी ईशम सिंह ने रोस्टिंग कम से कम करने,मीटर रीडरों से प्रतिमाह बिल निकालने की व्यवस्था और सुदृढ़ करने की मांग की प्रतिनिधि मंडल में चौधरी ईशम सिंह, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा बी एस रवि,अरविंद विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, परविंदर शर्मा, आदि उपस्थित रहे