
–मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र अपर मंडलायुक्त को सौंपा -बिजनौर के दर्जन भर कर्मचारी धरने में हुए शामिल

हरि न्यूज
बिजनौर। दो दशक से एक भी शासनादेश जारी ना होने से आक्रोषित माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर जेडी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना दिया साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जेडी व अपर मंडलायुक्त कार्यालय को सौंपकर लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के आवाहन पर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने लंबित मांगों के शासनादेश जारी किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय मुरादाबाद पहुंच कर धरना दिया। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दो दशक से लंबित मांगों का शासनादेश जारी ना करने पर सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन तिवारी, सुधीर पाठक व प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र जेडी व अपर मंडलायुक्त कार्यालय को सौंपा। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और एकजुटता पर बल दिया। मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव को संबोधित मांग पत्र में शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगति, प्रबंध समिति में भागेदारी, चतुर्थ श्रेणी से लिपिक पद पर पदोन्नति में ट्रिपल सी की बाध्यता, पुरानी पेंशन, नियुक्ति पद रोक हटाने, आऊटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करने आदि को पूरा करने की मांग की। धरने से लौटकर मुकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि धरने में मंडल अध्यक्ष सुखलेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर सिंह, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष विशेष कुमार सहित बिजनौर से जिला मंत्री योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष जिवेन्दर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शर्मा,राम चरण सिंह,रामरतन देव, ब्रजेश गोस्वामी, जयवर्धन यादव, अनुराग भारद्वाज,प्रदीप बड़ौला, राजेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।
