
चोरी करके रिक्शा ले जाते समय रेलवे फाटक लगा, ई रिक्शा छोड़ भागे चोर
चेतक पुलिस ने कुछ दूर पर जाकर उन दोनों को धर दबोचा
हरि न्यूज
हरिद्वार।थाना कनखल क्षेत्र निवासी रणवीर कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी रमा विहार कॉलोनी जमालपुर कला हरिद्वार द्वारा थाना कनखल पर सूचना दी गई कि प्रातः लगभग 05:20 बजे उनका ई-रिक्शा दो अज्ञात युवक चोरी कर ले जा रहे थे।
वादी व परिजनों ने आरोपियों का पीछा किया। पीछा करते समय जमालपुर रेलवे फाटक बंद होने से चोरों को ई-रिक्शा वहीं छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस चेतक टीम की सक्रियता से दोनों आरोपियों को कुछ दूरी पर ही दबोच लिया गया।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0सं0 233/25, धारा 303(2), 317(2) BNS के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। हिरासत में लिए गए दोनों अभियुक्तों के विरुध्द अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- लियाकत पुत्र इकराम, निवासी पीठ बाजार, झण्डा कॉलोनी ज्वालापुर, उम्र 19 वर्ष
- सुहेल पुत्र इरशाद, निवासी बाबार कॉलोनी ज्वालापुर, उम्र 20 वर्ष
बरामद
एक अदद ई-रिक्शा, नम्बर (UK08ES1383)
पुलिस टीम
- अ0उ0नि0 ललित मोहन
- हे0का0 प्रमोद शर्मा
- हे0का0 कुशलानन्द
- का0 मनीष रावत