
हरि न्यूज

हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र पूर्व सांसद विश्नोई समाज के नेता कुलदीप विश्नोई ने पत्नी पूर्व विधायक रेणुका विश्नोई के साथ भीमगोड़ा आश्रम पहुंचकर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा नेता पूर्व सांसद कुलदीप विश्नोई ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज का समूचा जीवन समाज ओर देश को समर्पित था उन्होंने जीवन पर्यंत विश्नोई समाज को धर्म का मार्ग बताकर गौ सेवा करने के लिए जागरूक किया उनके बताए मार्ग पर चलकर विश्नोई समाज ने देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई।उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन गौ ऋषि स्वामी राजेंद्रानंद महाराज ने सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए अपने जीवन काल में समाज को हजारों श्रीमद भागवत एवं गौ कथा श्रावण कराकर समाज में गौ माता के प्रति समाज को उदारवादी बनाकर गौ माता की सेवा में लगाया।उन्होंने कहा कि महाराजश्री ने जीवन भर समाज हित, देशहित, गौ हित कार्य किए।उन्होंने कहा जब समाज को महाराजश्री के ब्रह्मलीन होने का समाचार मिला तो उनके समर्पित भाव रखने वाले लोगों के घरों में कई दिनों तक चूल्हा नहीं जला ऐसे महापुण्य आत्मा बिरले ही होते है जिन्हें समाज दिल से चाहता है।हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर गौ सेवा को निरंतर बढ़ाना है यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के शिष्य प्रणवानंद महाराज,जयानंद महाराज,अमृतानंद,,स्वामीरमतानंद,राघवानंद,प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद,विश्वंभरानन्द,स्वामीसर्वानंद,गोविंदशरणानंद,विश्वात्मानंद,गजानंद,सागरानंद,शतानंद,स्वामी गोविंद शरणानंद सहित सैकड़ों संत उपस्थित रहे।
