
हरि न्यूज
हरिद्वार।बीते कल 13अगस्त को गुरुदेव सिहं निवासी भागूवाला थाना मण्डावली बिजनौर द्वारा थाना कनखल पर तहरीर देकर बताया गया कि देशरक्षक के पास से उसकी मोटर साईकिल नम्बर UP20CQ2556 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया लेकिन कृष्णा नगर मे शाम के समय चहल पहल के कारण जाम की स्थिति बनी हुयी तभी सातिर चोर मोटर साईकिल को सुभाषनगर ज्वालापुर अपने किराये के कमरे मे ले जाने की फिराक मे था जाम होने के कारण मोटर साईकिल निकाल नही पाया व वादी द्वारा व चेतक कनखल पुलिस द्वारा खोज बीन सुरु की गयी तो चोर चन्द दूरी पर ही पकडा गया । वादी की तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 229/25 धारा 303(2).317(2) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई l
गिरफ्तार अभियुक्त
सुहेल उर्फ साहिल पुत्र इसरार खान निवासी मौहल्ला कबूलपुरा थाना बदायूं जिला बदायू उ0प्र0
बरामद
1- एक अदद मोटर साईकिल नम्बर UP20CQ2556
पुलिस टीम थाना कनखलः-
1- अ0 उ0नि0 मुकेश धीमान
2- का0 481 अरविन्द नौटियाल
3- का0 745 कुलदीप प्रसाद
4- का0700 धीरज कण्डारी