
भारी बरसात में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न के विरोध में पैदल मार्च निकालकर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन प्रेषित किया

हरि न्यूज
हरिद्वार ।नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी बरसात में अतिक्रमण के नाम पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में देवपुरा चौराहे से नगर आयुक्त के कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर नगर आयुक्त नंदन कुमार को अपनी एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन में मांगों को दोहराते हुए नगर निगम क्षेत्र के वर्ष 2018 के सर्व पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग के साथ शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2018 में नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कर पंजीकरण किया गया था नगर निगम में पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी की संख्या 2545 है सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलन में लाकर उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के बैठक का आयोजन कर सभी पंजीकृत लघु व्यापारियों को रोड़ी बेल वाला, पंतदीप पार्किंग, विष्णु घाट उत्तरी हरिद्वार ,कनखल, ज्वालापुर इत्यादि इत्यादि क्षेत्रों के वेंडिंग जोन में व्यवस्था स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा।
रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी सगठन के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सभी चिन्हित वेंडिंग जोन स्थानीय कारोबारी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए फेरी समिति की बैठक आयोजित उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम क्षेत्र के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए योजना व नियम बनाकर नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जाएंगी।
अतिक्रमण के नाम पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों मे मोनू तोमर, शिवकुमार गुप्ता ,कमल सिंह, अनुज त्रिवेदी ,वीरेंद्र प्रभात ,उमेश कुमार, कमल शर्मा ,नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप ,चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट ,शिवकुमार ,दारा सिंह, नीतीश अग्रवाल, आजम असारी, नईम सलमानी, तसलीम अहमद ,रणवीर सिंह ,जय भगवन पूनम माखन ,सीमा देवी, रजनी ,इंदिरा ,पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।