
गांव छोड़कर भागने की फिराक में था आरोपी
हरि न्यूज
हरिद्वार।थाना बुग्गावाला पुलिस ने नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी 50वर्षीय लियाकत को गिरफ्तार कर बड़ी हवेली भेजने की तैयारी कर दी है बता दें कि 11.अगस्त को एक पीड़ित निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हाल निवासी ग्राम कुड़कावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा ख़ुद की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में अभियुक्त लियाकत पुत्र शफक्कत नि0 बन्दरजूड बुग्गावाला उम्र 50 वर्ष के विरुद्ध थाना बुग्गावाला पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 65(1) BNS व 3क/4, 5ठ/6 पोक्सो अधि0 पंजीकृत कराया गया।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अभियुक्त के शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, आदेश के अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर गहन सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर तन्त्र की मदद से को अभियुक्त लियाकत पुत्र शफक्कत नि0 बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष को कुड़का वाला चौक से धर दबोचा गया।
आरोपी अभियुक्त –
लियाकत पुत्र शफक्कत नि0 बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 50
पुलिस टीम में –
उ0नि0 ममता रानी थाना बुग्गावाला
हे0का0 281 गोपाल कुमार थाना बुग्गावाला हो0गा0 सुखपाल थाना बुग्गावाला