मुख्य आरोपी अरविन्द को पहले ही 15 घंटे के भीतर किया था गिरफ्तार
अब पकड़ में आए दोनों आरोपी निकले नाबालिक, नियमानुसार अग्रिम कर्यवाही हेतु लिया संरक्षण में, मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया जायेगा पेश
कार्यवाही पर कप्तान खुद रख रहे थे नजर, जल्द सभी आरोपियों को दबोचने के दिए थे निर्देश
घटना को धार्मिक रंग देने का प्रयास न करें,हर पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता :एसएसपी
हरि न्यूज
हरिद्वार।हरिद्वार जनपद के थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा में दिल दहलाने वाली घटना तो एक बालिक व दो नाबालिको द्वारा एक नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।दुष्कर्म की घटना में अलग अलग समुदाय के होने के चलते पुलिस ने घटना को राजनीतिक रूप नही चढ़ने दिया एस एस पी प्रवेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी व दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जबकि नाबालिक युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।बताते की 09अगस्त को धनपुरा पथरी निवासी शिकायतकर्ता ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसी के गांव के अरविन्द व अन्य 02 युवकों ने शिकायतकर्ता की नाबालिक बेटी को एंकर फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में उठाकर ले जाकर पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकडे जाने के डर से उसे मकान की छत से जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। शिकायत के मुताबिक थाना पथरी पर मु0अ0सं0 471/25 धाारा 137(2),87,70(2),109 बीएनएस व 5(g)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया
दो नाबालिक दबोचे-
धनपुरा थाना पथरी क्षेत्र में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म व छत से धक्का देने संबंधी प्रकरण में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी से संबंधित निर्देश एवं लगातार मॉनिटरिंग के हरिद्वार पुलिस ने घटनाक्रम में आरोपित दो अन्य युवकों को आज 12अगस्त की सुबह धर दबोचने में भी सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गए दोनों आरोपित के नाबालिक होने पर मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक दोनों को सरंक्षण में लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य आरोपी को पहले ही भेजा जा चुका है जेल–
शिकायत मिलते ही लगातार अलग अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही पुलिस टीम घटना के मुख्य आरोपी अरविन्द को पहले ही दिनांक 10-08-2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज चुकी है।
नाबालिग बोर्ड के सामने किए जाएंगे पेश-
अपराध के नाबालिग आरोपियों के लिए बनाए गए नियम के तहत संरक्षण में लिए गए दोनों किशोरों को मा0 किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस टीम
(1) व0उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
(2) म0उ0नि0 कल्पना शर्मा
(3) कांस0 जयपाल चौहान
(4) कांस0 मुकेश चौहान