
भगवानदास शर्मा प्रशांत
इटावा। पूर्व सैनिकों की मासिक मीटिंग सूबेदार राजबीर सिंह चौहान के आवास धनंजय पुरम पर संपन्न हुई उनका जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया तथा कैप्टन सुरेश सिंह साहब और सभी पदाधिकारियों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी सैनिकों को अगस्त महीने में होने वाले कार्यक्रमों को अवगत कराया जिसमें 11 अगस्त को तिरंगा रैली और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, तथा ECHS, CEA के नए नियमों पर बिस्तार से चर्चा की, पूर्व सैनिकों की समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय की मीटिंग में निवारण करने का भरोसा दिलाया, सभी पदाधिकारियों और सदस्य भाइयों ने अपना अपना संक्षिप्त परिचय दिया अंत में भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ ने सरहद पर तैनात जवानों के लिए एक बेहतरीन स्वरचित गीत सुनाया। आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, कैप्टन जितेंद्र सिंह साहब, महामंत्री राकेश यादव साहब, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह साहब, राम शंकर सिंह, राजबीर चौहान साहब, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह चौहान, मीडिया प्रमुख भगवानदास शर्मा ‘प्रशांत’ कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, बृजेश सिंह, राजेश सिंह, शौकीन सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, राम सिंह तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।