संस्कृत विवि के पास संस्कृत सप्ताह मनाने के लिए समय नहीं:कपिल शर्मा जौनसारी

उत्तराखंड हरिद्वार

हरि न्यूज

हरिद्वार। छात्र नेता संस्कृत प्रेमी कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि एक तरफ तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृत भाषा को सवर्धन क़ो लेकर प्रदेश मे 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का विधिवत शुभारम्भ किया गया है तो वही दूसरी ओर  संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत सप्ताह क़ो भी मनाना बंद कर दिया है।कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत संस्कृत क़ो जनभाषा बनाने और इसका गौरव वापस लौटने के लिए सरकार द्वारा सभी जनपदो मे एक एक आदर्श संस्कृत ग्राम बनाने की पूर्व मे घोषणा कर चुके है और इस पर कार्य शुरू कर दिया है।
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि सरकार ने संस्कृत ग्रामो का शुभारम्भ तो कर दिया लेकिन संस्कृत विद्यालयों की क्या स्थिति इस पर ना तो सरकार का ध्यान है ना ही शिक्षा मंत्री का ध्यान है।
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री एवं संस्कृत शिक्षा सचिव से संस्कृत सप्ताह के बारे मे जानकारी लेने के लिए फोन कॉल की गई तो दोनों व्यक्तियों द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं की गई। जौनसारी ने बताया कि संस्कृत विवि मे दिनेश चन्द्र शास्त्री कुलपति नियुक्त हुए है तब से इन्होने संस्कृत सप्ताह मनाना ही बंद कर दिया है जो की संस्कृत के खिलाफ है।
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि संस्कृत के नाम पर बड़े बड़े कार्यक्रम किये जा रहें है लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन संस्कृत विश्वविद्यालय के पास संस्कृत सप्ताह मनाने के लिए पैसे की कमी आ रही है जिसके कारण विगत वर्षो से संस्कृत सप्ताह मनाना बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *